समस्तीपुर विभूतिपुर: संवाददाता। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु बेलसंडी तारा स्थित पूर्व विधायक स्वर्गीय चंद्रबली ठाकुर के आवास पर पहुंचे, वे पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय ठाकुर की पहचान समस्तीपुर जिले में ही नहीं पूरे बिहार प्रदेश में थी। स्वर्गीय चंद्रबली ठाकुर और वे दोनों के पदार्पण राजनीति में लगभग एक समय हुए। उन्होंने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। परिवार को दुख सहने की शक्ति दे। दुख की इस घड़ी में हम इस परिवार के साथ हैं। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कपिलेश्वर कुमार ,कांग्रेसी नेता रामाधार चौधरी, रामस्वरूप महतो ,संजीव ठाकुर ,मणि शंकर चौधरी, सरोज सिंह एवं रंजन शर्मा ,अजीत कुमार ,अनिल सिंह, बाबा रामकिशोर चौधरी, अजीत झा, शिवसेना के एके सिंह उर्फ चीकू सिंह सहित सैकड़ों विभिन्न दलों के कार्यकर्ता गण एवं समाज सेबी गन भी उपस्थित थे।(चंद्रबली ठाकुर एक ऐसी )
नौकरी नहीं 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार:-
Read also: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की तरफ प्रखंड मुख्यालय के परिसर में स्वच्छता का विहंगम दृश्य
बेरोजगारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि तैयारी शुरू हो चुकी है lमुख्यमंत्री जी से भी 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर सहमति बनी है l उक्त बातें प्रखंड के भरपुरा स्थित कांग्रेसी नेता रामाधार चौधरी के आवास पर पत्रकारों से कहीं। उन्होंने आगे बताया की वित्त विभाग में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की तैयारी चल रही हैl मुख्यमंत्री जी से 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर सहमति हुई हैl नौकरी नहीं 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगाl(चंद्रबली ठाकुर एक ऐसी )
दैनिक जागरण ने जब उनसे पूछा कि क्या वित्त विभाग के द्वारा 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की तैयारी शुरू किया गया है तो उन्होंने बताया की 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की तैयारी शुरू हुई हैl उन्होंने कहा कि नौकरी और रोजगार के अंतर को समझिएl रोजगार देने पर सहमति हुई है lजब उनसे यह पूछा गया की वित्त रहित कॉलेजों को अनुदान कब मिलेगा तो उन्होंने कहा की अनुदान मिलते रहा है और मिलते रहेगा lबेलसंडी तारा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में और तेज गति से काम होगाl(चंद्रबली ठाकुर एक ऐसी )