Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद अपने उटपटांग कपड़ों के लिए काफी फेमस है और उन्होंने बिग बॉस ओटीटी से पहचान पाई है। जिसके बाद अब वह दिन रात इंटरनेट पर सनसनी मचाने का काम करते हैं। उनके अतरंगी कपड़ों के लिए यूजर्स से लेकर सेलेब्स तक ने उन्हें ट्रोल किया है, लेकिन अपने इसी फैशन सेंस से वह नाम भी कमा रही हैं।
Namrata Malla Hot Video: नम्रता मल्ला ने बिकिनी में कराया हॉट फोटोशूट, देखिए विडियो और तस्वीरें
गौरतलब है कि पिछले दिनों उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप घोसला के आउटफिट में फोटोशूट कराया। इसके अलावा एक इंटरनेशल मैगजीन के कवर पर भी उर्फी दिखीं। उर्फी को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चाएं चल रही हैं कि वह कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप‘ सीजन 2 में हिस्सा ले सकती हैं। सोमवार को उर्फी ने इस पर जवाब दिया। यहां उन्होंने ग्रीन क्राप टॉप और स्कर्ट पहना हुआ था। उनके टॉप में आस्तीन नहीं थी और इस वजह से वह हाथों को बहुत फैला नहीं सकती थीं।
Urfi Javed New Look: देखिए तस्वीरें
वहीं अब उर्फी हैं तो उनकी ड्रेस में कुछ ना कुछ तो अलग होना ही है। ग्रीन आउटफिट को उन्होंने पर्पल सैंडल से मैच किया। उर्फी ने अपनी इस ड्रेस को शीला की जवानी नाम दिया। उर्फी कि इस ड्रेस का नाम सुनकर वहां मौजूद रिपोर्टर्स भी काफी हंसने लगे। और रिपोर्टर्स ने लॉकअप 2 सीजन में जाने के बारे में पूछा तो उर्फी ने जवाब देते हुए कहा कि वह यह सीजन नहीं कर रही है और ना ही उन्हें अप्रोच किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगर वो रियालिटी शो करने के लिए घर में चली जाएंगी तो मीडिया का क्या होगा ? क्योंकि मीडिया का धंधा तो उनकी वजह से चलता है।
बिहार: शादीशुदा महिला से मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर…
हालांकि, उर्फी के इस नए लुक पर यूजर्स फिर से उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा, ‘इसको कोई बताओ नीचे और ऊपर के लिए अलग-अलग कपड़े होते हैं। ये सब उल्टा पुल्टा पहनते फिरती रहती है।‘ एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘कुछ भी मिलता है बस पहन के निकलो।‘ एक ने कहा, ‘इस कपड़े में ये खुजली कैसे करेगी। हाथ तो निकाल लेती।‘ वैसे उर्फी जावेद को इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता है। वह अपने लुक को लेकर हमेशा से बिंदास रही हैं।