रफीगंज:- खड़वा गांव में सोमवार की दोपहर ससुराल वालों द्वारा 23 वर्षीय विवाहिता की गला घोंटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव के नेतृत्व में पीएसआई कविता कुमारी, एएसआई सोहन सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना लाया। जिसके बाद मंगलवार की सुबह अंत्यपरीक्षण हेतु शव को सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। इस मामले में मृतिका के भाई नवीनगर थाना के इटवां नोनिया गांव निवासी सोनू कुमार द्वारा मृतिका के पति मुन्ना सिंह उर्फ पंकज सिंह , ससुर गिरिजेश सिंह को नामजद आरोपी बनाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया की दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए नामजद आरोपी मुन्ना सिंह उर्फ पंकज सिंह एवं गिरिजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दर्ज प्राथमिकी में मृतिका के भाई द्वारा कहा गया है की उसकी बहन की शादी वर्ष 2020 के नवंबर महीने में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार रफीगंज थाना क्षेत्र के खड़वा गांव निवासी गिरिजेश सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह से हुई थी। दहेज को लेकर ससुराल वालों द्वारा पहले भी मारपीट की गई थी। मृतिका के भाई द्वारा बताया गया की शादी में उपहार स्वरुप अन्य सामानों के अलावे एक बुलेट दिए थे। जो की ईएमआई पर था। मृतिका के भाई ने कहा की बुलेट खरीदते समय उसने 80 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर 4760 रुपए प्रतिमाह की किश्ती पर अपना नाम पर बुलेट बाइक लेकर अपने बहनोई मुन्ना सिंह को शादी में उपहार के रूप में दिए थे। जिसका 25 किश्ती वे दे चुके। परंतु वर्तमान में आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने अपने बहनोई मुन्ना सिंह शेष बचे 15 किस्त भरने को कहा। उसने बताया की दो माह पहले भी मेरी बहन के साथ मारपीट इसी बात को लेकर किए थे। जिसके बाद उस समय वह खंडवा गांव से अपनी बहन को अपने साथ लेकर चला गया था। फिर समझाने बुझाने के बाद वह वापस अपनी बहन को खड़वा गांव पहुचा दिया। लेकिन रविवार को जब गाड़ी की किस्त नहीं जमा होने के कारण फाइनेंस कंपनी वाले बुलेट गाड़ी को खींचकर ले गए तो सोमवार की सुबह बहन ने फोन पर रोते हुए कहा को उसे अपने पति के घर से मायके बुलाया जाए नही तो ससुराल वाले उसे मार देंगे। फोन पर बहन द्वारा कहा गया की ससुराल वाले रात में उसे खाने और सोने भी नहीं दिए। सूचना मिलते ही जब भाई अपनी बहन के ससुराल पहुंचा तो देखा की उसकी बहन अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी हुई है और उसकी हत्या गर्दन दबा कर की गई है। मृतिका के भाई द्वारा बताया गया की शादी होने के छः महीने बाद से हीं उसके बहन के ससुराल वालों ने कूलर, वाशिंग मशीन, फ्रिज, दीवान पलंग, सोफा सेट मांगना शुरू कर दिया था और उनके द्वारा मांगे गए सामान नही देने पर उसकी बहन के साथ मारपीट किया करते थे।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की