तिलौथू : तिलौथू प्रखंड के कैमूर पहाड़ी के गोद में अवस्थित मां तुतला भवानी के दरबार में मंगलवार को यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष रेनू यादव ने मां के दरबार में माथा टेकने पहुंचे। माथा टेक उन्होंने बताया कि मैं काफी दिनों से मां तुतला भवानी के बखान सुनते आया हूं लेकिन आज मुझे मां के दर्शन करने के लिए सौभाग्य प्राप्त हुआ, यहां की मनोरम दृश्य काफी मनमोहक है। मैं अपने संगठन के संरक्षक एवं बिहार सरकार के पर्यावन,(तिलौथू प्रखंड के कैमूर )
Read also : गौनाहा : एसएसबी 44 वीं बटालियन द्वारा 20 युवकों को दी गई एलईडी व टीवी बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण
वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री तेज प्रताप यादव जी को यहां के बारे में बताऊंगा और मैं इस तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल को और विकसित करने हेतु माननीय मंत्री महोदय के समक्ष अपनी बात को रखूंगा। ताकि इस इको पर्यटन स्थल को और विकसित किया जा सके। मौके पर बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष रामशंकर यादव, यदुवंशी सेना के जिला अध्यक्ष सम्राट यादव, मां तुतला भवानी कमेटी के अध्यक्ष गुरु चरण यादव ,समाजसेवी टुनटुन उर्फ टुन्ना यादव , अविनाश यादव, प्रकाश कुमार, असलम अख्तर , हीरा यादव,गोलू यादव, रामानंद सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में उनके युवा साथी उपस्थित थे।(तिलौथू प्रखंड के कैमूर)