दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय,शैक्षिक संघ की ओर से शुक्रवार को केएसडीएसयु,कुलपति डॉ.शशिनाथ झा से मिला विवि शिक्षको की शिष्टमंडल ने अपनी वेतन सम्बंधित दिया ज्ञापन। पिछले छ माह के बकाए वेतन अबतक नही दिए जाने को लेकर कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। विवि के शिक्षको ने कहा माह फरवरी से जुलाई तक वेतन एवं माह जुलाई 2021 में फरवरी तक बांकी महंगाई भत्ता 14% के साथ भुगतान करने के बाद विषय प्रसंग में निवेदन पूर्वक कुलपति का ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहा हम शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों का वेतन माह फरवरी 2022 से अद्यतन माह जुलाई का मई 2021 से फरवरी 2022 तक का 14% मंहगाई-भत्ता का भुगतान नहीं हुआ है।(वेतन भुगतान को लेकर)
विश्वविद्यालय के अन्तर्गत मुख्यालयतकोत्तर विभागो एवं अंगीभूत/सम्बद्ध महाविद्यालयों का फरवरी से मई तक पर भुगतान किया जा चुका है तथा वित्त सहित शाखी स्तरीय महाविद्यालयों में कुल 21 महाविद्यालयों में 02 महाविद्यालयों का भुगतान किया गया है। शेष 19 महाविद्यालयों एवं कुछ अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मयों का अकारण वेतन भुगतान विश्वविद्यालय द्वारा नहीं किया गया है। वही 18 अप्रैल को एवं 07.07 को भुगतान के लिए सविनयपूर्वक स्मारित किया जाता रहा है। लेकिन भुगतान के लिए सक्षम पदाधिकारियों के द्वारा भुगतान नहीं किया जाना एक अपराधिक मामला बनता है। संवैधानिक एवं न्यायिक दृष्टिकोण में अकारण वेतन का भुकतान नहीं करना एक तरह से अपराध है। मार्मिक पहलू यह भी है कर्मियों का पेशन का भी भुगतान नहीं किया जा रहा हैं
राज्य सरकार से माह जून 2022 में जुलाई 2022 तक का वेतन एवं पेंशन विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गयी है। पिछले महीने में किए गए भुगतान की अनियमित एकरूपता,असमानता एवं अविवेकपूर्ण प्रक्रिया की पुनरावृत्ति का नियंत्रण नहीं किया जाना।