जमानिया । गाज़ीपुर- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चक्का बांध गंगा घाट पर आये एन0डी0आर0एफ0 की टीम द्वारा बृहस्पतिवार को और गोताखोरों द्वारा बुद्धवार 16 वर्षीय डूबे युवक की लाश की बहुत तलाश की गयी लेकिन सफलता नही हासिल हो सकी लेकिन वही करीब 3 बजे कुछ लोगो ने सूचना मिली कि महिला विद्यालय के पास गंगा नदी में एक शव देखा गया है। वही इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी और वही स्थानीय मछुआरों की सहायता से चक्का बांध गंगा घाट पर डूबे युवक का शव कस्बा स्थित बलुवा घाट पर लाया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगा घाट पर आकाश गुप्ता पुत्र पप्पू गुप्ता निवासी देवहलिया थाना रामगढ़ जनपद कैमूर (भभुआ बिहार) उम्र करीब 16 वर्ष चक्का बांध गंगा घाट पर अपने बड़े भाई के साथ जल भरने आया था। जिस दौरान वह गंगा नदी के गहरे पानी मे चला गया औऱ डूब गया। वही बृहस्पतिवार को चक्का बांध गंगा घाट पर गोताखोरों द्वारा काफी खोजबीन किया गया। लेकिन तक शव नहीं मिला। वही एस डी आर एफ और एन डी आर एफ की टीम लगभग शाम 5 बजे पहुंची। घंटो मसक्कत के बावजूद कुछ पता नही चला और इस बाबत एनडीआरएफ टीम प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शव यहां से कुछ दूर आगे निकल जाने कारण नहीं मिल पा रहा है।
गाजीपुर : श्रावण पूर्णिमा पर गांव गांव पूजी गई मां काली
लेकिन वही करीब 3 बजे कुछ लोगो ने सूचना मिली कि महिला विद्यालय के पास गंगा नदी में एक शव देखा गया जिसकी सूचना पर सैकड़ो लोग गंगा नदी के किनारे पहुँच गए वही इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी।
वही कस्बा निवासी कुलेश चौधरी की ओ मछुआरों की सहायता से चक्का बांध गंगा घाट पर डूबे युवक का शव कस्बा स्थित बलुवा घाट पर लाया गया जिसकी सूचना पर बलुआ घाट पर पहुँची कोतवाली द्वारा शव को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया है। वही इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाली प्रभारी वन्दना सिंह ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है। परिजनों को सूचित कर शव सुपूर्द कर दिया जायेगा।