कोचस| लगातार कोचस थाना के द्वारा दारू माफियाओं पर नकेल कसा जा रहा है| थाना अध्यक्ष अमोद कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार भ्रमण की जा रही है और छापेमारी कर दारु को जप्त किया जा रहा है|(रोहतास: भारी मात्रा में)
Read Also: कैमूर: वेतन वृद्धि को लेकर सफाई कर्मी तीन दिन से हड़ताल पर, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
आज फिर डी आई इ यू टीम के साथ कोचस चौक पर सूचना के आधार पर लाल रंग की वैगनआर को सर्च किया गया तो 19 कार्टून 8pm टेट्रा अंग्रेजी शराब मिला और शराब के साथ वाहन चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले ली| वाहन चालक दुर्गेश कुमार पिता अशोक कुमार गांव लखनपुर थाना करगहर जिला रोहतास का रहने वाला है| पुलिस गंभीरता से लेते हुए दारू कारोबारी से पूछताछ कर रही है|(रोहतास: भारी मात्रा में)