पटना| इनफिनिक्स अपने नए 32वाई1 स्मार्ट टीवी के लॉन्च के साथ आपके होम एंटरटेनमेंट को किफायती बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 8999 रुपये की कीमत में उपलब्ध यह टीवी 32 इंच की श्रेणी में सबसे किफायती स्मार्ट टीवी है। यह अपने सेगमेंट में इनबिल्ट कई ओटीटी ऐप्स के साथ सुविधाजनक फीचर्स से लैस है। यह यूजर्स को लगातार लंबे समय तक कार्यक्रम देखने के लिए बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी और हाई क्वॉलिटी स्टीरियो साउंड उपलब्ध कराता है। स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 18 जुलाई से उपलब्ध होगा। (पटना: इनफिनिक्स ने 32वाई1)
Read Also: पटना: बिहार के इंजीनियर ने स्केलर से कौशल उन्नयन के बाद सफलतापूर्वक अपना उद्यम शुरू किया
इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने लॉन्चिंग पर अपनी बात रखते हुए कहा, “इनफिनिक्स में हम लगातार नए-नए प्रॉडक्ट्स का निर्माण कर रहे हैं, जो उपभोक्ताओं के मनोरंजन की उभरती हुई नई-नई जरूरतों को पूरा कर सकें। हम ऑल न्यू इनफिनिक्स 32वाई1 स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। इस स्मार्ट टीवी में काफी आकर्षक एचडी स्क्रीन, बेजेल-लेस डिजाइन और जबर्दस्त सराउंड साउंड सिस्टम है।(पटना: इनफिनिक्स ने 32वाई1)