चंदौली| सकलडीहा ब्लाक में क्षेत्र पंचायत द्वारा 8 बार ज्ञापन दिया गया ब्लाक प्रमुख वह विकास खंड अधिकारी को हैंडपंप रिबोर को लेकर और 3 महीने बीत गए अभी भी नहीं हुए रिबोर र्ग्रामीणों पानी के लिए भीषण गर्मी में त्राहिमाम त्राहिमान और 25 फुट के पानी किसी के घर से लाकर दूषित पानी पी रहे हैं और उस घर के लोग पानी पीने के लिए मना कर रहे हैं ऐसी स्थिति मैं कई बार आवेदन दिया और रिक्वेस्ट भी किया लेकिन इस प्रतिनिधि का कोई सुनवाई नहीं हुआ|(चंदौली: क्षेत्र पंचायत ने)
चंदौली: 15 जुलाई तक बढ़ी ओटीएस मियाद, घरेलू व नलकूपों के बकाया बिजली बिल चार्ज पर 100 फीसद छूट
क्या सकलडीहा ब्लाक एकदम भ्रष्टाचारी है या वीडियो ग्राम सचिव या ग्राम प्रधान रिश्वत लेना चाहते है यह भी बताएं ग्रामीणों से ₹500+40 घर से लेकर पैसा विकासखंड सकलडीहा को दें वीडियो व सचिव व ग्राम प्रधान दे हो सकता है ग्रामीण स्वच्छ जल पी सके। (चंदौली: क्षेत्र पंचायत ने)