चंदौली : चंदौली मारूफपुर बाजार चौराहा। क्षेत्र के मारुफपुर बाजार के चौराहे पर सांसद निधि से लगी हाईमास्ट लाइट गत एक वर्ष से बंद पड़ी थी। जनसंदेश टाइम्स में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए स्थानीय सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय (Dr. Mahendra Nath Pandey) के आदेश पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा ठीक कराया गया, जिससे बाजार के चौराहे पर पुनः प्रकाशमान हो उठा है। ग्रामीणों ने सांसद महेंद्र नाथ पांडेय व विभागीय अधिकारियों द्वारा हाईमास्ट लाइट की मरम्मत कराने पर आभार जताया है।
विदित हो कि क्षेत्र के मारुफपुर बाजार के चौराहे मार्ग पर विगत वर्ष चंदौली सांसद डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय द्वारा सांसद निधि से लगा हाईमास्ट लाइट लगने से जब गुलजार हुआ तो उस समय बाजारवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लेकिन कुछ माह तक लाइट जलती रही। फिर यह जलना बन्द हो गया। हाईमास्ट लाइट जलने से बाजार गुलजार रहता था। बाजारवासियों में मायूसी छा गयी थी, लेकिन पुनः बन जाने से बाजार वासियों में खुशी व्याप्त है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय के मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय ने बताया कि हाईमास्ट लाइट के खराब होने की सूचना एवं शिकायत प्राप्त हुई, जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्यदायी संस्था को लाइट मरम्मत करने की जानकारी दी गयी। कहा कि जनसमस्याओं को लेकर पूरी गंभीरता बरती जा रही है। यदि कहीं कोई समस्या है तो उससे अवगत कराएं, तत्काल उसके निदान का प्रयास किया जाएगा।