स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया के समन्वय से पांडेयपट्टी स्थित एचडब्लूसी में बैठक का हुआ आयोजन
बक्सर। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर लगातार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोगी संस्थायें भी बढ़-चढ़कर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को सदर प्रखंड स्थित पांडेयपट्टी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज विभाग के साथ केयर इंडिया की टीम ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द फाइलेरिया के हाथीपांव रोग से ग्रसित लोगों की लाइन लिस्टिंग का निर्देश दिया। इस क्रम में आशा कार्यकर्ताओं को फाइलेरिया, डेंगू, कालाजार आदि गंभीर बीमारियों के लक्षणों की पहचान, इलाज और बचाव को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही, ग्रामीणों को इसकी गंभीरता से भी अवगत कराया गया। बैठक में वेक्टर बॉर्न डिजीज कंसल्टेंट राजीव कुमार, केयर इंडिया के अतुल सिंह, सीएचओ श्वेता सिंह, आशा फैसिलिटेटर अर्चना श्रीवास्तव, आशा कार्यकर्ता नीतू देवी, शकुंतला देवी, रिंकू देवी, इशरत खातून, प्रमिला देवी, तारामुनी देवी, मालती देवी के अलावा स्थानीय ग्रामीण शामिल रहें।(बक्सर| हाथीपांव के मरीजों)