पटना| पटना में दबंगो का कहर जारी है. मामला शास्त्री नगर थाना इलाके की है जहाँ राजा बाज़ार के समनपुरा में रहने बाले एक गरीब परिवार पर उसका पड़ोसी ही दबंगई करता है. दबंगई भी एक बार नही बार बार कर रहा है. किसी न किसी बहाने गरीब परिवार पर सिंघम बनकर प्रताड़ित करता है. मगर अफसोस इस बात की है कि पिछले पांच साल से गरीब और लाचार परिवार शास्त्री नगर थाने का चक्कर लगा – लगा कर थक चुकी है. ताजा मामला सुनकर या यूं कहें कि पीड़ित महिला की चीख पुकार सुनकर आप भी रो परेंगे. (पटना: महिला की चीख)
पटना: आस्क नेस्ले ने सफलतापूर्वक पूरे किए 3 साल, 2021 में 3.8 मिलियन से अधिक यूज़र्स का रिकॉर्ड बनाया
पीड़ित महिला का बेटा दबंगो के दबंगई से गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. जिंदगी और मौत के बीच महिला न्याय के गुहार में दर दर की ठोकरें खा रही है. दबंग परिवार को न तो पुलिस का ख़ौफ़ है न ही सुशासन का डर. कहते है न कि सैया भय कोतवाल तो डर कहे का, यकीन न आये तो आप सीसीटीवी की यह फूटेज देखिये जिसमे दबंग सन्नी खान, आरिस खान और आमिर खान मिलकर मज़लूम नूरजहाँ के परिवार पर कैसे कहर बनकर टूट पड़ा है. (पटना: महिला की चीख)