Urfi Javed Mirror Selfie: बॉलीवुड की फैशन आइकन उर्फी जावेद अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। हमेशा अतरंगी कपड़ों में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने वालीं उर्फी ने इस बार पूरी तरह से टॉपलेस होकर फोटो क्लिक की है। उन्होंने फैंस के साथ जो तस्वीर शेयर की है, वह किसी फोटोशूट की नहीं, बल्कि मिरर सेल्फी है।
क्या भरे समारोह में मांझी ने सीएम नीतीश को मारा ताना? बोले … मेरे पास भी होता 50 MLA की ताकत तो….
दरअसल, उर्फी जावेद लोगों को अपने अनोखे फैशन सेंस से हैरान करने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने कोई टॉप या कुर्ती या टी-शर्ट शरीर के ऊपरी हिस्से पर नहीं पहना है। न ही उन्होंने अपने शरीर को किसी फल या फूल से ढका है। एक्ट्रेस ने एनिमेटेड एक्स-रे की फोटो के साथ अपनी बॉडी को ढका है। इस एक्स-रे के ऊपर दिल बना हुआ है।
Urfi Javed Mirror Selfie: फैंस ने किए मजेदार कमेंट
हालांकि, खास बात यह है कि यह दिल जुड़ा नहीं, बल्कि टूटा हुआ है। फैंस ने हमेशा की तरह उर्फी की इस फोटो पर चुटकी ली है। पूजा के श्राप से खत्म हो गया अतीक का परिवार, शादी के महज 9 बाद ही अतीक अहमद ने उजाड़ा था सुहागउन्होंने एक से बढ़कर एक कमेंट किए हैं। फैंस भी सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिरकार उर्फी का दिल किसने तोड़ दिया है। गौरतलब है कि उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों की फोटो सोशल मीडिया पर डालते ही रहती है, जिस वजह उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है।