IPL Dream 11 Lottery: आईपीएल जब से शुरू हुआ है, तबसे खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों पर भी पैसे की बारिश हो रही है। आईपीएल dream11 लीग में अब तक बिहार से लेकर उत्तराखंड के न जाने कितने लोग करोड़ों रुपए जीत चुके हैं।
बड़ी ख़बर: बिहार में इन लोगों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन, EOU ने ईडी को भेजी लिस्ट
इस बीच उत्तराखंड के ललित मोहन नैनवाल ने आईपीएल dream11 में दो करोड़ रुपए जीते हैं। अल्मोड़ा जिले के चुनी भतरोजखान खान के ललित नैनवाल ने दिल्ली कैपिटल और बेंगलुरु के बीच हुए मैच में दो करोड़ की धनराशि जीती है। उन्होंने अपने गांव और क्षेत्र का नाम आईपीएल ड्रीम11 में दर्ज करवाया है।
IPL Dream 11 Lottery: परिवार को मिली बेहद खुशी
हालांकि, आईपीएल हमेशा की तरह इस बार भी उत्तराखंड के लिए कई यादगार मौके लेकर आया। एक तरफ मैदान पर क्रिकेटर्स चौके-छक्केShweta Sharma Video : भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने शेयर की बेली डांसिंग की विडियो, हॉट अदाएं देख घायल हुए फैन्स, देखिए Viral Video जड़ रहे हैं तो वहीं क्रिकेट के कुछ जानकार ऐसे भी हैं, जो घर बैठे फैंटेसी टीम बनाकर करोड़पति बन रहे हैं। अपनी इस उपलब्धि से जाहिर है कि ललित नैनवाल काफी खुश होंगे। परिवार वाले भी सातवें आसमान पर हैं।
बिहार की दुल्हन और राजस्थान के दूल्हे ने थाने में रचाई शादी, जानिए पूरा मामला
हम आपको बता दें आईपीएल dream11 की वजह से बिहार यूपी उत्तराखंड जैसी जगहों के कई लोग करोड़पति बन चुके हैं। बिहार में खासतौर पर चार से पांच लोग अभी तक करोड़पति बन चुके हैं और उनकी खुशी का ठिकाना तक नहीं रहा है।