Dream 11 Jackpot: ऊपर वाला जब भी देता है, तो छप्पर फाड़ के देता है। यह कहावत हमने कई बार सुनी है और आज हमने सच होते हुए देखा भी हैं। जहां बिहार के ऑटो ड्राइवर की रातों-रात लॉटरी लग गई और वह करोड़पति बन गया।
IPL Dream 11: वकील रातोंरात बना करोड़पति, दो टीम बनाईं और दोनों में लगा जैकपॉट
आईपीएल (IPL) मैच और ड्रीम 11 (Dream 11) ने ऑटो वाले नौशाद की किस्मत ही बदल डाली। पूर्णिया के डगरूआ प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हरिया गांव के कासिम अंसारी का नौशाद न तो ज्यादा पढ़ा लिखा है और न ही क्रिकेट के बारे में एबीसीडी जानता है, लेकिन वह क्रिकेट के आईपीएल में ड्रीम 11 खेलते-खेलते करोड़पति बन गया।
Dream 11 Jackpot: देखिए नौशाद ने क्या कहा
हालांकि, नौशाद ने बताया कि वह ऑटो चलाता है। उसके एक भाई ने उसे सलाह दी कि वह ड्रीम 11 खेलें। 2021 से ही वह ड्रीम 11 में पैसे लगाता था. इसी बीच नौशाद ने बीते 5Mahendra Singh Dhoni: मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान पर लगे माही के लिए नारे, फैंस बोले- ‘वी वांट धोनी…’, वीडियो हुआ वायरल अप्रैल को पंजाब और राजस्थान (Punjab Vs Rajasthan) के बीच आईपीएल क्रिकेट मैच में भी 39 रूपए लगाकर गेम खेला। इसके बाद उसने प्रश्नों का जवाब दिया। सही जवाब देने के कारण राजस्थान टीम की ओर से उन्हें 1 करोड़ रुपए का इनाम मिला।
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने ब्लैक ड्रेस में दिखाया हॉट अवतार, फैंस ने बताया ‘सस्ती Kylie Jenner’
वही, उन्होंने कहा कि इसमें से 30 लाख रुपए जीएसटी काटकर उनके खाते में ₹70 लाख रुपए पहुंच गए हैं. अब इस पैसे से वह अपना घर बनाएगा औरअपने बच्चों को पढ़ाएगा। लेकिन, पहले भी वह ऑटो चलाता था और आगे भी वह ऑटो चलाते रहेगा। नौशाद ने कहा कि कभी उसने सोचा भी नहीं था कि क्रिकेट से वह रातों रात करोड़पति बन जाएंगे। उसने ना तो कभी क्रिकेट खेला था ना ही कभी क्रिकेट में उन्हें इंटरेस्ट था। उन्होंने इसके लिए ऊपर वाले को शुक्रिया कहा।