रफीगंज: प्रखंड के भदुकी कला पंचायत के खैरा मंझौली गांव में युवाओं ने दिल्ली के लाल किला के आधार पर गांव में कपड़ा एवं थर्माकोल के माध्यम से लाल किला जैसा पूजा पंडाल बना कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की और शनिवार की रात्रि युवाओं द्वारा हवन उपरांत मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन गांव के ही तलाब में कर दिया गया। दया कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा दोनों एक ही दिन था। इसलिए लोगों ने देश भक्ति की प्रेरणा से ओतप्रोत होकर लाल किला पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण कराया और फिर उस लाल किले पर झंडा तोलन भी किया।
रणजी प्लेट ग्रुप फाइनल का चैंपियन बना बिहार
बताया गया की लाल किला पर आधारित पूजा पंडाल को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिदिन सैंकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। इसलिए पंडाल को मां सरस्वती के विसर्जन उपरांत भी 10 दिनों तक सुरक्षित ढंग से रखा जाएगा, ताकि युवाओं द्वारा दिखाई गई इस कला को लोग देख सकें। इस मौके पर डॉ. विश्राम प्रजापति, दिपक प्रजापति, अमेरिका शर्मा, रोहित कुमार, जिम्मेदार कुमार ,इंद्रेश कुमार, गौतम कुमार ,आनंद कुमार, ऋतिक कुमार, सुजीत कुमार, विकास कुमार ,पवन कुमार ,सिंटु कुमार , प्रिंस कुमार पप्पू कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे।