रोहतास: जिलाधिकारी ने मल्हिपुर रात्रि विश्राम शिविर में अभूतपूर्व सफलता हाशिल किया, लगभग 400 नए आयुष्मान कार्ड बनाये गए

चेनारी| ज़िले के चेनारी प्रखंड के सुदूरवर्ती एवं पूर्व में नक्सली गतिविधियों के केंद्र रहे, कैमूर पर्वत श्रृंखला की तलहटी में बसे, मल्हीपुर पंचायत में 14 जुलाई को रात्रि- विश्राम शिविर लगाया गया जो दिनांक 15 जुलाई के पूर्वाह्न तक चला। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के लोगों से ‘सीधा संवाद’ कार्यक्रम, “रात्रि विश्राम शिविर सह अनुश्रवण… Continue reading रोहतास: जिलाधिकारी ने मल्हिपुर रात्रि विश्राम शिविर में अभूतपूर्व सफलता हाशिल किया, लगभग 400 नए आयुष्मान कार्ड बनाये गए