डेहरी ऑन सोन: रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर में ए टी एम चोरी मामले में लापारवाही को लेकर रोहतास एसपी आशीष भारती ने एक एस आई को निलम्बित कर दिया है. इस संबंध में उन्होंने बताया की गत 20-22 अप्रैल की रात्रि में रोहतास थाने के अंतर्गत अकबरपुर बाजार के एक एसबीआई एटीएम को कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा काटकर उसमें रखे रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय की जाँच में एस आई लक्ष्मी पासवान लापरवाही में दिखे गए
मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके द्वारा रात्रि गश्त में तैनात पुलिस पदाधिकारी की कार्यशैली की समीक्षा के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को निर्देशित किया गया. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ने गहनता से जांच कर रिपोर्ट उन्हे समर्पित किया, जिसमें रात्रि गश्त में तैनात पुलिस पदाधिकारी एस आई लक्ष्मी पासवान को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेक्छाचारिता एवम अनुशासनहीनता का दोषी पाया. उक्त जांच रिपोर्ट के आलोक में उक्त पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.(ए टी एम चोरी)
थाना के गश्ती की मॉनिटरिंग जी पी एस एवं अन्य तकनीकी माध्यमों से की जाती है
प्रभावी गश्ती सुनिश्चित करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. गश्ती की चेकिंग हेतु पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों की रोस्टर बनाई गई है, जिसके आधार पर प्रतिदिन थाना द्वारा की जा रही गश्ती की चेकिंग की जाती है. पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा भी गश्ती की औचक चेकिंग की जाती है. इसके अतिरिक्त सभी थाना के गश्ती की मॉनिटरिंग जी पी एस एवं अन्य तकनीकी माध्यमों से की जाती है.