सासाराम : जिले के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार के मामले लगातार मिल रहें है। विभागों में कार्यरत कर्मियों द्वारा अवैध वसूली के साथ-साथ बगैर पैसा लिए कार्य को किए जाने का मामला लगातार सामने आता रहा है। नया मामला रोहतास जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय में भी सुनने को आया है, जिसको लेकर कुछ लोगों ने निबंधन कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ अवर सचिव निबंधन विभाग बिहार प्रदेश को लिखित शिकायत किया है।( निबंधन कार्यालय में भ्रष्टाचार )
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि निबंधन कार्यालय सासाराम में मॉडल डीड के माध्यम से रजिस्ट्री नंबर लेने पर कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा 1000 से 2000 प्रति दस्तावेज बुकिंग चार्ज लिया जा रहा है। पैसा नहीं दिए जाने पर अपॉइंट डेट खाली नहीं है कह कर मना कर दिया जाता है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जो पैसे देते हैं उनका अपॉइंट डेट दे दिया जाता है और जो पैसे नहीं देते हैं उन्हें टालमटोल किया जाता है। शिकायतकार्ताओं में कमलेश कुमार यादव, संतोष कुमार, शिवजी प्रसाद, सतेंद्र सिंह, बबन पासवान, शंकर कुमार, विकास कुमार सहित अन्य शामिल थे।( निबंधन कार्यालय में भ्रष्टाचार )
Read also : एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की दबंग जोड़ी दरोगा हप्पू सिंह और रज्जो देव दीपावली के दौरान काशी नगरी पहुंचे
विभिन्न मांगों को ले स्वत्रंत युवा मोर्चा का धरना प्रदर्शन आज
रोहतास जिले में युवाओं के लिए सरकारी लाइब्रेरी एवं पुस्तकों के अलावा बेंच, कुर्सी व समुचित व्यवस्था सहित विद्यालय/ महाविद्यालय में उचित शौचालय व्यवस्था, विद्यालय /महाविद्यालय स्थित लाइब्रेरी में पुस्तकें उपलब्ध कराना सहित कई मुद्दों को लेकर स्वतंत्र युवा मोर्चा रोहतास इकाई द्वारा आज धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन कुशवाहा सभा भवन सासाराम से शुरू होगा जो मुख्य पुरानी जीटी रोड से होते हुए सासाराम समाहरणालय गेट तक पहुंचेगा, जहां लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन के बाद स्वतंत्र युवा मोर्चा इकाई के प्रतिनिधि रोहतास जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपेंगे।( निबंधन कार्यालय में भ्रष्टाचार )