सासाराम : मोरसराय स्थित ईश्वरचंद्र विद्यासागर अकादमी में सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर अन्तरवर्गीय ‘कबड्डी – प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष राजेश्वर राज एवम अकादमी के चेयरमैन जगदीश नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, मां भारती तथा हनुमान की छाया भीति पर मालार्पण किया। मुख्य अतिथि ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि खेलों से मानसिक तनावों को झेलने की क्षमता बढ़ती है।” नियमित दिनचर्या में खेलकूद का समावेश कर लिया जाए ,तो व्यक्ति के जीवन में उल्लास ही उल्लास छा जाता है। अकादमी के चेयरमैन ने कहा कि खेलों से मनुष्य में केवल शक्ति ही नहीं आती, उनमें मित्रों के लिए स्नेह और आत्मनिर्भरता का विकास होता है। वहीं दशम एवम नवम वर्ग के बीच कब्बड़ी-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता काफी रोमांचक रहा। इसमें टीम बी (वर्ग 9वीं और 10 वीं) के विद्यार्थियों ने मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया। मंच का संचालन जिला सह मंत्री शशिकांत दुबे जी ने किया। विजेता तथा उपविजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में डॉ दिनेश शर्मा (वरिष्ठ चिकित्सक एवं संगठन प्रांत मंत्री आरोग्य भारती), राजेश कुमार तिवारी (क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष) अकादमी के चेयरमैन जगदीश नारायण सिंह, विजय कुमार सिंह (जिला संघचालक) सुरेंद्र जी (विभाग प्रचारक), श्री शशिकांत दुबे (जिला सह मंत्री ), जितेंद्र कुमार सिंह (जिला मंत्री), चंदन जी (जिला उपाध्यक्ष), ऋषिकेश जी (नगर संपर्क प्रमुख), सोनू राय (सह मंत्री), नवल किशोर (प्रशिक्षक क्रीड़ा भारती), संतोष कुमार सिंह( उपाध्यक्ष कीड़ा भारती), प्रधानाचार्य राजीव रंजन सिंह, संयोजक रामलाल सिंह, राखी नाग, धर्मेंद्र शर्मा, आचार्य रमेशचंद्र त्रिपाठी, विकास तिवारी,नंद किशोर तिवारी, अंजली मिश्रा, मुकुल गुप्ता तथा शहर के अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।