सासाराम : शहर में कुराइच् महावीर स्थान स्थित विख्यात राजेंद्र विद्यालय में मनाया गया “ग्रीन डे”। इस अवसर पर विद्यालय के जूनियर विंग् के बच्चो ने काफी सज-धज कर पर्यावरण संरक्षक का संदेश दिया। इस मौके पर कक्षा नर्सरी से तीन तक के बच्चो ने हरे परिधानों व वस्तुओ के साथ विद्यालय मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अभिभावको ने भी काफी उत्साह दिखाया व बच्चों को उत्साहित किया। बच्चे फैंसी कॉस्टयूम में काफी मनमोहक लग रहे थे । कुछ बच्चे पेड़ पौधे बने तो कुछ अंगूर आम पपीता बनकर अपना परिचय दिया। राजेंद्र विद्यालय में मनाया)
हर बच्चे ने इस में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया। सर्वप्रथम बच्चों ने पर्यावरण संबंधी गीतों को गुनगुनाया। कुछ बच्चों ने अपना नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नर्सरी विंग के बच्चे आम बने तो केजी के बच्चे अंगूर व पंपकिन बनकर खुश थे। वही कक्षा एक, दो, तीन के बच्चे बादल बूंद पत्ते व पेड़ बन कर अपना भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय प्राचार्य ने इस मौके पर कहा कि ‘इस प्रकार के दिवसों के माध्यम से बच्चों में न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है बल्कि रंगों के महत्व को पहचानने व उससे पर्यावरण को समझने में सहायता भी मिलती है।
जिले में प्रथम डोज के 25.60 लाख लक्ष्य के विरुद्ध 20.30 लाख लोगों को किया गया टीकाकृत
विद्यालय के चेयरमैन ने इस अवसर पर कहा कि ” ग्रीन डे” सेलिब्रेशन से बच्चे प्रकृति के महत्व को समझते हैं और उनमें प्रकृति के प्रति लगाव बढ़ता है जो भविष्य के लिए बेहतर साबित होगा। विद्यालय इंचार्ज ने अपना राय रखते हुए कहा कि ‘इस आयोजन से बच्चों में काफी समय बाद इतना उमंग व उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय इंचार्ज ‘ सुशीला कुमारी, अध्यापिका, आलोकिता सिन्हा, अनामिका कुमारी, नूरसांग, गीता सिंह, रितु कुमारी, रूबी कुमारी ,सीमा गुप्ता ,कंचनबाला, रीना कु°,चांदनी कुमारी’ आदि का योगदान रहा। मौके पर विद्यालय के प्रशासक, इंचार्ज, अध्यापक ,अध्यापिका आदि मौजूद रहे।