सासाराम : चेहल्लुम ,नवरात्र, दशहरा मेला व मूर्ति विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक नगर थाना प्रांगण में मंगलवार को सासाराम अनुमंडलाधिकारी मनोज कुमार व डीएसपी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से संपन्न हुई। बैठक में नगर पूजा समिति सहित नगर इलाके की अन्य दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। बता दें कि दुर्गापूजा त्यौहार को पूरे सतर्कता एवं सजगता के साथ आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। ताकि किसी भी प्रकार के लापरवाही से तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो। इस अवसर पर शांति समिति के गणमान्य सदस्यों ने अपनी-अपनी बात रखते हुए प्रशासन से अनुरोध किया कि पूजा के दौरान पूजा-पंडालों व आसपास पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग विशेषकर नगरीय क्षेत्रों के चारों ओर रात में भी पेट्रोलिंग कराई जाए।
शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे सासाराम एसडीओ मनोज कुमार ने कहा कि कोई भी व्रत या त्योहार आपसी सद्भाव व शांति पूर्वक मनाना श्रेयस्कर होता है।( शांति व आपसी सद्भाव)
Read also : हाजीपुर : वैशाली डीएम ने किया सदर अस्पताल हाजीपुर का औचक निरीक्षण दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
उन्होंने कहा कि नवरात्र मेले से लेकर विसर्जन जुलूस तक अगर कोई परेशानी हो तो आप पुलिस-प्रशासन को बताएं। उसका निदान तत्काल किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन आदि के विषय में आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मूर्ति कमेटी के सदस्यों ने नगर में फैले और नीचे लटके विद्युत तारों पर एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराया। जिस पर एसडीओ ने कहा कि बिजली विभाग को इसकी सूचना देकर समय रहते इसे ठीक करा लिया जाएगा।( शांति व आपसी सद्भाव)
शराब पीकर पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
लाउस्पीकर का वैल्यूूम भी न्यायालय द्वारा तय सीमा के अन्दर रखा जाएगा। डीएसपी संतोष कुमार राय ने कहा कि अगर शराब पीकर कोई भी पूजा पंडाल, मेले अथवा आसपास क्षेत्र में भ्रमण करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के एक्टिव टीम मेला सहित आसपास के क्षेत्रों में सादे ड्रेस में निरंतर भ्रमणशील रहेंगी। कोई भी व्यक्ति छोटी-छोटी बातों को आपसी समझ बूझ के साथ निपटारा कर लेंगे। कहा कि सभी मूर्ति कमेटियां अपनी कमेटी के लिए आवश्यकता अनुसार वालेंटियर बनाकर उनकी सूची थाने में उपलब्ध करा दें। उक्त शांति समिति की बैठक में सासाराम एसडीओ मनोज कुमार, सासाराम डीएसपी संतोष कुमार राय के अलावे नगर निगम के उप आयुक्त मुर्मु निशां, सासाराम सदर प्रखंड के बीडीअो, अंचलाधिकारी, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित नगर के सभी कमिटी के सदस्य मौके पर उपस्थित थे।( शांति व आपसी सद्भाव)