भभुआ| आगामी 12 जून बाल श्रम निषेध दिवस को लेकर श्रम विभाग के द्वारा 1 जून से 12 जून तक बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है, इसी दौरान मंगलवार को बाल श्रम के विरुद्ध में औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान इटाढ़ी के छात्र /छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो आईटीआई इटाढ़ी से बारे तक निकाली गई, जिसमें श्रम विभाग के पदाधिकारी और प्राचार्य औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान ने भाग लिया।(कैमूर: बाल श्रम के)
पटना| ब्रेनस्टेम में ट्यूमर का 10 घंटे में सफलतापूर्वक ऑपरेशन: वरिष्ठ न्यूरो-सर्जन डॉ. अनुराग गुप्ता के नेतृत्व में चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को मिली सफलता, नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में मिला 7 वर्षीय युबराज को नया जीवन
प्रभातफेरी में छात्रों के द्वारा बाल श्रम के खिलाफ कई स्लोगन लिखा तख्तियां देखी गई, जिसमें नन्हे हाँथों में काम नही किताब चाहिए जैसे स्लोगन लिखकर ग्रामीणों व अन्य लोगों को जागरूक किया गया,
इस संबंध में जिला श्रम अधीक्षक जावेद रहमत ने बताया कि मंगलवार को बाल श्रम के खिलाफ आईटीआई इटाढ़ी के छात्रों व श्रम विभाग के अधिकारी कर्मी के द्वारा प्रभातफेरी निकालकर जागरूक किया गया, उन्होंने कहा कि 12 जून को श्रम विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जा रहा है, जिससे पहले जिले में कई जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।(कैमूर: बाल श्रम के)