पटना| सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द शुरू होने जा रहे बहुप्रतीक्षित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का ऑडिशन गुरुवार को पटना के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल में आयोजित हुआ। ऑडिशन सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जिसमें आयोजन स्थल पर लगभग 1125 एंट्रीज देखी गईं।(पटना: इंडियन आइडल सीजन)
Read Also: रोहतास: जिलाधिकारी ने मल्हिपुर रात्रि विश्राम शिविर में अभूतपूर्व सफलता हाशिल किया, लगभग 400 नए आयुष्मान कार्ड बनाये गए
इंडियन आइडल एक क्रांतिकारी शो रहा है, जो नई प्रतिभाओं की पहचान करता है, उन्हें एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है और उन्हें स्टार बनाता है। 2004 में प्रीमियर हुए इस शो ने देश को सलमान अली (सीजन 10 के विजेता), सनी हिंदुस्तानी (सीजन 11 के विजेता) और सीजन 12 के हाल के विजेता पवनदीप राजन जैसी कई अद्भुत आवाजों के साथ देश में हलचल मचा दी। अब यह शो सीजन 13 के साथ वापस आ गया है।(पटना: इंडियन आइडल सीजन)