बेलदौर तेज आंधी तूफान एवं बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मालूम हो कि गुरुवार को अपराहन वेला में आंधी तूफान के साथ बारिश होने लगा। जिस कारण आम जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही मकई के खेत में बारिश का पानी जमा हो गया। जिस कारण किसानों को चिंता सता रहा है। बताते चलें कि बीते 1 सप्ताह पूर्व तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई थी। जिसमें करीब हजार एकड़ से अधिक मकई का फसलें खेत में गिरा पड़ा हुआ है। किसानों की माने तो जो फसल खेत में गिरा हुआ है। उसमें दाना सही से नहीं हो सका है बाकी कसर फिर बारिश ने पुरा कर दिया दिया है घाव पर इंन्द्र देवता नमक छिड़क दिया है। , वही अधिकांश मकई का फसलें गिरा पड़ा हुआ है।
जिसे देखकर किसान माथा पीटने लगता है। वहीं निचले इलाके में बारिश का पानी जमा हो गया। जिस कारण आम जनों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही बेलदौर बाजार के फुटकर दुकानदारों को बारिश होने से परेशान हो गया। वहीं राही मुसाफिर बारिश होने के कारण बाजार नहीं पहुंच रहे हैं। जिस कारण फुटकर दुकानदार का कच्चा समान बर्बाद हो रहा है।