पटना| कलर्स के डांस दीवाने जूनियर्स का पहला सीजन दर्शकों का बेमिसाल मनोरंजन करने के बाद अपने समापन की ओर पहुंच गया है जिसमें जूनियर्स ऑल स्टार्स प्रतीक कुमार नायक, गीत कौर बग्गा और आदित्य विनोद पाटिल ने अपने शानदार परफॉर्मेंसेस से समा बांध दिया दर्शकों ने हफ्तों तक डांसिंग के नन्हे हुनरबाजों का सफर देखा जिसमें वे होनहार प्रतियोगी होने से आगे बढ़कर पूरी तरह रॉकस्टार बन गये और डांसिंग के मामले में उन्होंने बेहतरीन टैलेंट दिखाया ट्रॉफी के लिये धुआंधार प्रतियोगिता धूम मचाने वाले परफॉर्मेंसेस और कड़े मुकाबले वाले तेरह हफ्तों के बाद आदित्य विनोद पाटिल ने पहले सीजन के विजेता का ताज पहना आदित्य को जजेज नीतू कपूर और मर्जी पेस्तोनजी ने स्पेशल गेस्ट आमिर खान की मौजूदगी में ट्रॉफी सौंपी आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में बात करने के लिये शो पर मौजूद थे।(पटना: आदित्य विनोद पाटिल)
शीतल अय्यर हेड नॉन फिक्शन कलर्स ने कहा डांस दीवाने जूनियर्स के पहले सीजन में बेहतरीन डांस एक्ट्स लाजवाब नन्हे प्रतियोगी और असीमित मनोरंजन देखने को मिला इस सीजन के समाप्त होने के साथ हम आदित्य विनोद पाटिल को उनकी जीत पर बधाई देते हैं और अपने जबर्दस्त जजेज नीतू कपूर, मर्जी पेस्तोनजी, नोरा फतेही और होस्ट करन कुंद्रा को इस सफर में उनके यादगार सहयोग के लिये धन्यवाद देते हैं।”
डांस दीवाने जूनियर्स का पहला चौम्पियन बनने पर आदित्य विनोद पाटिल ने कहा मेरे लिये डांस दीवाने जूनियर्स का सफर यादगार रहा जिसमें मैंने कई नई बातें सीखीं मेरे परिवार, दोस्तों, नीतू मैडम, नोरा मैडम, मर्जी सर और मेरे कैप्टन प्रतीक उतेकर का धन्यवाद, जिन्होंने हमेशा मुझे गाइड किया मुझे उन्हीं के कारण यह जीत मिली है इस मंच ने मेरा आत्म्विश्वा्स बढ़ाया और मुझे दुनिया को जीत लेने की प्रेरणा दी मैं यह टाइटल केवल अपने लिये नहीं बल्कि मेरे पेरेंट्स और ग्रैण्ड पेरेंट्स के लिये जीतना चाहता था जिन्होंने इस पूरे सफर में मेरा साथ दिया और चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे यह मेरी जिन्द्गी के लिये एक बड़ा मौका है और मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता हूँ। इस सफर को मैं कभी नहीं भूलूंगा और डांस के लिये अपनी लगन को हमेशा जारी रखूंगा।” (पटना: आदित्य विनोद पाटिल)
Read Also: कैमूर: पंचायतों में रासन की लगातार जाँच के बाद भी पहाड़ी क्षेत्रों में 3 से 5 माह से नही मिला रासन, कार्डधारी पहुँचे डीएम कार्यालय
प्रोड्यूसर रणजीत ठाकुर ने कहा डांस दीवाने जूनियर्स के साथ हमारा लक्ष्य था अपने देश के नन्हे और पैदाइशी डांसर्स के साथ डांस की दीवानगी का जश्नं मनाना और उन्हें अपना टैलेंट दिखाने और वह सराहना पाने के लिये एक परफेक्ट प्लेटफॉर्म देना जिसके वे लायक हैं। आदित्य विनोद पाटिल को उनकी जीत पर दिल से बधाई
हेमंत रुप्रेल ने कहा यह देखना हमारे लिये बड़े गर्व की बात है कि डांस दीवाने जूनियर्स के पहले ही सीजन में आदित्य और दूसरे सभी प्रतियोगियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस शो को पूरा सहयोग देने और पूरे सफर में हमारे प्रतियोगियों का उत्सा्ह बढ़ाने के लिये हम अपने सभी प्यारे जजेज को धन्यवाद देते हैं। इस शानदार सफलता के बाद हमारा पक्का यकीन है कि यह सीजन हमारे देश के कई सारे नन्हे डांसर्स को आगे बढ़ने और डांस फ्लोर पर छा जाने के लिये प्रेरित करेगा। मैं आदित्ये को भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता हूँ।”