कैमूर-(भभुआ):- कैमूर जिला से बड़ी खबर है कि खेत मे किसी काम से गई महिला को जहरीले सांप ने काटा झाड़ फूंक के चक्कर मे गई महिला की जान मामला नुआंव थाना क्षेत्र के आदर्श गाँव का है,मृतक महिला आदर्श गाँव निवासी चिरकुट धोबी की 62 वर्षीय पत्नी हसीना बेगम बताई गई है,घटना से परिजनों में चीख पुकार मची है|(जहरीले सांप ने काटा)
बताया जाता है कि हसीना बेगम कल शाम को खेत मे किसी काम से गई हुई थी कि उसके पैर में कुछ काट लिया बुजुर्ग और अंधेरा होने के कारण महिला को कुछ दिखाई नहीं दिया जब महिला घर आकर परिजनों से कही तो परिजनों ने देखा कि महिला को सांप ने काटा है, जिसके बाद वो सब घरेलू उपचार करने लगें|
उसके बाद भी महिला की स्तिथि बिगड़ने लगा तो परिजन अस्पताल लाने के बजाय उसे झाड़ फूंक करवाने के लिए ले गये और रात भर झाड़ फूक के चक्कर मे ही रह गये और सुबह घर लेकर चले गए,लेकिन फिर भी महिला की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो अंत मे महिला को नुआंव के निजी क्लिनिक में ले गए जहाँ से महिला को गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया गया| (जहरीले सांप ने काटा)
लेखापाल की लापरवाही और मनमानी के कारण नहीं मिल पा रहा लोगों को शुद्ध पेयजल
जिसके बाद परिजन महिला को चंदौली निजी अस्पताल में इलाज के लिये ले गए जहाँ महिला ने इलाज के दौरान ही चंदौली में दम तोड़ दिया जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना नुआंव पुलिस को देते हुए शव को भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाये वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजे की मांग की है।