चेनारी : चेनारी थाना परिसर के चंद मीटर की दूरी पर बने यात्री शेड में दुकानदारों ने अवैध कब्जा जमा रखा है। ज्ञात हो कि यात्री शेड के पश्चिम दिशा की ओर कुदरा -चेनारी स्टेट हाईवे पर चेनारी बस स्टैंड भी है, जहां चेनारी से पटना, भभुआ, बनारस, सासाराम इत्यादि जगहों को जाने वाली बसें मुख्यमार्ग पर ही खड़ी होती है, जिसके वजह से वहां काफी भीड़ रहता है। यात्रियों को गर्मी, धूप, बरसात, ठंडी से बचने के लिए वर्षों पुराना एकमात्र यह यात्री शेड है जिस पर दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। जिसके कारण यात्रियों को गर्मी, बरसात या किसी मौसम में सड़क के किनारे खड़ा रहना पड़ता है,नन्हे-मुन्ने बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी सड़क के किनारे खड़े रहते हैं।(यात्री शेड पर अतिक्रमणकारियों)
वही यात्री शेड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, और इसके प्रवेश का मार्ग फुटपाथी दुकानदारों द्वारा बाधित कर दिया गया है। बता दें कि यात्री शेड के छत पर घास फूस उगे हुए हैं,यू कहिए यह यात्री शेड जीर्ण शिर्ण हो चुका है। इस संबंध में यात्रियों से पूछे जाने पर यात्रियों ने बताया कि चेनारी बाजार से बस पकड़ने में काफी परेशानी उठाना पड़ता है, बारिश में भीगना पड़ता है और चिलचिलाती धूप या कुहासे का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यात्री शेड को लेकर ना ही तो किसी जनप्रतिनिधियों की ध्यान है, और ना ही वरीय पदाधिकारियों का तनिक भी ध्यान है।(यात्री शेड पर अतिक्रमणकारियों)
Read also : सासाराम : पुरुष नसबंदी को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
आए दिन अतिक्रमण को लेकर चेनारी नगर पंचायत में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है, इसके बावजूद भी यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ता है। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व में नगर आयुक्त अमित कुमार के द्वारा चेनारी नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर चेनारी यात्री शेड, समुदायिक भवन आदि अन्य जगहों का निरीक्षण किया गया था, इस दौरान उन्होंने कहा कि अतिक्रमण वाले सभी जगहों को माफी कराकर अतिक्रमण से बहुत जल्द ही मुक्त कराया जाएगा, लेकिन अभी तक यात्री शेड को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया गया है।(यात्री शेड पर अतिक्रमणकारियों)