समस्तीपुर दलसिंहसराय : शहर के प्रखंड परिसर स्थित अनुमंडल प्रेस क्लब पर मंगलवार को बीडीओ प्रफुल चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में निःशुल्क बीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रछात्राओं,बीडीओ श्री प्रकाश एंव ललित नारायण मिथिला वि.वि. के पूर्व अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो.राम भरत ठाकुर द्वारा बीपीएससी परीक्षा 66 में सफल दलसिंहसराय शहर के वीआईपी कॉलोनी निवासी गौतम साह की पुत्री निशा राज को मिथिला विधिविधान से सम्मानित किया गया.निशा ने बीपीएससी परीक्षा में 132 वां रैंक लाकर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी बनी है.वही उन्होंने तैयारी कर रहे छात्रछात्राओं से अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जो पढ़े मन लगा कर पढ़े सफलता जरूर मिलेगी.तैयारी से सम्बंधित सिलेबस,बुक के बारे में उन्होंने एनसीआरटी एंव अन्य सलेक्टेट बुक पढ़ने की सलाह दिया. (परीक्षा का मूल मंत्र परीक्षा का मूल मंत्र)
साथ ही उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा देखा जाए तो सबसे आसान परीक्षा है,और कठिन भी.पीटी,मेंस,इंटरव्यू की तैयारी अलग अलग न कर के सभी को साथ मे ही करना चाहिए.तभी आप सफल हो पाएंगे.उन्होंने परीक्षा में सफलता का मूलमंत्र हर विषय का सॉर्ट नोट्स,रिवीजन एंव पिछले 10 सालों का प्रश्न पत्र एंव रोजाना करेंट अफेयर्स पढ़ने की बात कही.
उन्होंने कहा की अब बीपीएससी पीटी की परीक्षा में कुछ ही सप्ताह बचे है,तो नया पढ़ने से बचे और जो नोट्स आपने बनाया है उसका रिजवान करें.पढ़ाई दिखाने के लिए नहीं पढ़ने के लिए पढ़े.सफलता और असफलता दोनो कुछ न कुछ सीख देकर जाती है.वही सभी ने उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया.मौके पर निशा के पिता गौतम साह,भाई
प्रकाश कुमार सहित प्रवीण प्रियदर्शी,पप्पू कुमार,कुणाल गुप्ता,संजय शौर्या,सोनम कुमारी,स्वाति सुमन,मीरा कुमारी,सपना शर्मा,प्रियंका कुमारी,प्रगति कुमारी,राहुल कुमार,बीरेंद्र कुमार,मनोज कुमार सहित दर्जनों छात्रछात्रा मौजूद