रोहतास: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासाराम इकाई के द्वारा नगर मंत्री रौशन पांडेय के नेतृत्व में बीपीएससी पेपर लीक को लेकर के सासाराम (रोहतास) में बिहार के भ्रस्ट कुम्भकर्ण सरकार का पूतला दहन किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रोहतास के जिला संयोजक सुरज सिंह ने कहा कि बीपीएससी की 67वीं संयुक्त पारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र के लीक हो जाने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इस मामले को गंभीरता से जांच करने व इसमें शामिल पदाधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है.(बेरोजगार छात्रों का हुआ)
भ्रष्ट पदाधिकारियों द्वारा किया यह कुकृत्य बिहार को कलंकित करने का काम देशभर में किया गया है. बिहार सरकार दोषियों को अविलंब गिरप्तार करे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भयानक गर्मी में दूर दराज से आकर छात्र-छात्राओं द्वारा कितनी परेशानी को झेल कर परीक्षा दिया था लेकिन प्रश्न पत्र के लीक के चलते परीक्षा के रद्द किए जाने पर बिहार के हजारों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर बिहार के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने का काम किया गया है. इसमें यदि ईमानदारी से जांच हो तो अधिकारियों के साथ साथ बहुत से सफेदपोश भी बेनकाब होंगे. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पुन: परीक्षा ली जाए तथा परीक्षा देने में छात्रों को जो भी खर्च होगा, उसे बिहार सरकार भरपाई करें.(बेरोजगार छात्रों का हुआ)
परिषद के राष्टीय कला मंच प्रमुख दिवाकर कुमार ने कहा कि आज पूरे बिहार के छात्र अचंभित हैं साथ ही साथ उनके अंदर आक्रोश की ज्वाला भड़क रही है. सरकार अपने छात्र विरोधी कार्यो के लिए विश्वसनीयता खो रही है. बीपीएससी की परीक्षा विगत कई वर्षों से विवादों के घेरे मे रही है किंतु सरकार और आयोग जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर गलत कार्यों को बढ़ावा दे रही है. बिहार सरकार जल्द से जल्द नई तिथि की घोषणा करें एवं निष्पक्ष तरीके से परीक्षा संचालित करें तथा इस प्रकार की गतिविधियों में सन लिप्त परीक्षा केंद्र को ब्लैक लिस्टेड कर काम करें. नगर मंत्री रौशन एवं छात्र नेता पुनीत पांडेय ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप वर्षों तक तैयारी करने के उपरांत बिहार की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में बैठते हैं किंतु आपके मेहनत एवं लगन को दरकिनार करते हुए सरकार एवं आयोग आप के विरुद्ध निर्णय लेती है. इसके लिए आप सबों को साथ आने की जरूरत है. आपके दबाव में ही सरकार झुकेगी.
इस कार्यक्रम में उपस्थित अंकित पांडेय ,पुनु चंद्रवंशी, प्रिंस कुमार,अंकित, शिवम आदि उपस्थित रहे.