मीडिया दर्शन भभुआ(कैमूर) / सोमवार को कैमूर जिले में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 की तैयारियों की समीक्षा के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । उक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 दिनांक- 24/08/2023 एवं 25/08/2023 को जिले के कुल-11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी जिसमे भभुआ अनुमंडल में 09 एवं मोहनिया अनुमंडल में 02 केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ दो पालियों में संपन्न होगी, पहली पाली में पुरुष और दूसरी पाली में महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी,
बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्री मनोज शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि
सेंटर में लगेगा सीसीटीवी और जैमर
डीएम ने कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र के अंदर – बाहर तथा अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर लगाने का निर्देश दिया गया है । वहीँ स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी एवं सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
एम्बुलेंस और मेडिकल सुविधा की व्यवस्था
* परीक्षा के दौरान निर्धारित परीक्षा तिथियों को सदर अस्पताल ,भभुआ एवं अनुमंडलीय अस्पताल मोहनियां में एंबुलेंस सेवा की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन द्वारा की जाएगी। सिविल सर्जन द्वारा एंबुलेंस में एक चिकित्सक ,नर्स ड्रेसर एवं आकस्मिक चिकित्सा स्टाफ की प्रतिनियुक्ति सभी आवश्यक एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ की जाएगी।
धारा 144 रहेगा लागू
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए सभी परीक्षा केंद्र पर निषेधाज्ञा लागू किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भभुआ/मोहनिया एवं परीक्षा से संबंधित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।