पटना(बिहार) के रोहित राज ने साबित किया है। रोहित राज का जन्म 16 नवम्बर 2003 में बिहार के पटना जिले में हुआ था। जब वो 15 वर्ष के थे तब उन्हें गैजेट्स तथा कंप्यूटर्स इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी चीजों में बहुत रुचि थी। रोहित बताते है कि स्कूल की ही समय से उन्हें ड्रोन्स , रोबोटिक्स और आदि जैसे चीजों इंटरेस्ट आया और उन्होंने उसपर रिसर्च अथवा काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने बहुत सारे प्रोजेक्ट्स के ऊपर काम किया और समाज की भी मदद की अपने प्रोजेक्ट्स से। इन्होंने कोविड के दौर में एक वेब एप्लीकेशन बनाकर बिहार के जरूरत मंदो की सहायता की थी और सिर्फ 6 दिनों में ही इनके वेब एप्लीकेशन के ऊपर 9 हजार से ज्यादा लोगो ने रजिस्ट्रेशन किया था। लेकिन बीतते वक्त के साथ रोहित का इंटरसेट टेक्नोलॉजी के प्रति और भी बढ़ता गया। फिर एक समय आया जब इनका इंटरेस्ट साइबर सिक्युरिटी एवं एथिकल हैकिंग में आया। रोहित बताते है की जब इन्होंने प्लेयर, डार्कवेब, ब्लाकहैट जैसी मूवी देखी तब इनका इंटरेस्ट साइबर सिक्युरिटी हैकिंग के प्रति आया और उन्होंने सोचा कि इन्हे भी हैकिंग की दुनिया में कदम रखनी चाहिए। रोहित बताते है की जब वो 11 वी कक्षा में पढ़ते थे तब वो ड्रॉन्स के साथ साइबर सिक्युरिटी के ऊपर विडियोज अथवा हैकिंग के बारे में जानकारी निकालते रहते थे। जिसमें इन्होंने डार्क वेब, फिक्सिंग, वेब सिक्युरिटी और भी इत्यादि जैसे चीजों के बारे में जाना और इनपर काम किया। इसी कारण इनका पढ़ाई में मन नहीं लगा और स्कूल एक्डेमिक्स में भी दिक्कत आई और उनके परिजनों और अध्यापक ने बहुत डाटा। लेकिन कहते है न की कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती, रोहित ने हार नहीं मानी और ठान लिया की मुझे अब ड्रोनस और हैकिंग में ही अपने करियर बनाना है। बस फिर क्या था रोहित आगे बढ़ते रहे और साइबर सिक्युरिटी रिसर्चर अथवा एक एथिकल हैकर बन गए। रोहित ने 60 से भी ज्यादा कंपनियों में बग्स निकलकर उनको सूचित किया है।
महादलित टोला में आयोजित झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
आपको बता दे की रोहित टेक्सिक्स और क्रैडसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज नाम की कंपनी के फाउंडर है। आपको बता दे की रोहित राज ‘रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी’ (भिलाई, छत्तीसगढ़) ‘बीटेक’ के छात्र है। इसके अलावा रोहित ने रोबोटिक्स के ऊपर एक किताब भी लिखी है। हाल ही में इन्हे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार और राष्ट्रीय परतिष्ठा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा इन्हे और भी कई सारे अवॉर्ड्स मिल चुके जैसे की ‘यंगेस्ट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ , ‘यूथ आइकन ऑफ द ईयर’ , इत्यादि और इनके काम को नेशनल चैनल दूरदर्शन ने भी सराहा एवं सम्मानित किया है। रोहित बताते है की जिन अध्यापकों ने उन्हें स्कूल में डाटा था और कहा था की रोहित जिंदगी में कुछ नही कर सकते है वही अध्यापक उन्हें सम्मानित कर चुके है। रोहित की उम्र मात्र 19 साल है और यह अन्य प्रकार के टेक्नोलॉजी कांफ्रेंस तथा इवेंट्स में गेस्ट स्पीकर भी रह चुके है।