महुआ : महुआ प्रखंड के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत स्थित मेघपुर सिंघाड़ा में दो लोगों की हुई मौत के बाद पीड़ित परिजनों से लोजपा (आर) प्रदेश उपाध्यक्ष सह महुआ विस् के पूर्व प्रत्याशी लोजपा नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को घर पहुंचकर मुलाकात की तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा की लोक जनशक्ति पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहेगा । नदी में डूबने से किशोर राजन पासवान एवं सर्पदंश से भरत सिंह की हुई मौत पर उन्होंने गहरी शोक संवेदना प्रकट कर पीड़ित परिवार को पार्टी से हरसंभव साहयोग का आश्वासन भी दिया है ।(लोजपा नेता संजय सिंह)
इस दौरान उन्होंने महुआ अंचलाधिकारी अमर कुमार सिन्हा से फोन पर बात कर यथाशीघ्र मुआवजे राशि देने की बात कही । वही मृतक किशोर के छोटे भाई पर परिजनों को विशेष देखरेख करने को कहा. उनके साथ में लोजपा नेता लोजपा प्रदेश महासचिव हर्षवर्धन सिंह उर्फ फुद्दू, कमल पासवान, रंजय सिंह, संजीव सिंह, लोजपा नेता सुबोध कुमार पासवान, उप मुखिया राजेन्द्र पासवान, रमेश पासवान, सुरेन्द्र राय,रत्नेश पासवान, सम्राट सिंह, राजा सिन्हा आदि ने भी शोक व्यक्त कर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया ।