मीडिया दर्शन/सासाराम(कार्यालय)। रोहतास जिला परिषद अध्यक्ष पूनम भारती ने शुक्रवार को सासाराम सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर एवं प्रसूति वार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने इसकी कुव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर के आईसीयू में जो व्यवस्था होनी चाहिए वह नहीं है। उन्होंने कहा कि आईसीयू में एसी काम नही कर रहा है वह पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं। साथ ही साथ उन्होने कहा कि ट्रामा सेंटर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी सही है।
पूनम भारती ने कहा कि आईसीयू एवं प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीजों के साथ आए परिजनों के लिए भी बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है और ना ही उन लोग के लिए पीने का शुद्ध पानी ही मौजूद है। साथ ही साथ आईसीयू में आवश्यक दवाइयों के अलावा अन्य सामग्रियों का भी अभाव देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए डीपीएम से मुलाकात करके सारी कुव्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया।
पूनम भारती ने कहा कि सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर कुब्यवस्था का आलम है इसको लेकर स्वास्थ विभाग के अपर सचिव को पत्र लिखूंगी और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द से जल्द मांग करूंगी।