रोहतास : सफलता को हैंडल करना सबके बस की बात नहीं होती कुछ ऐसा ही इन सितारों के साथ भी हुआ, जो रातों-रात स्टार तो बन गए, लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी लोकप्रियता कम होने लगी और यह सीधे अर्श से फर्श तक आ गए।रानू मंडल से लेकर प्रिया प्रकाश वारियर तक, रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बने इन लोगों के नाम तो आपको याद ही होंगे किसी ने आंख मार के लोगों का दिल जीता तो कोई गाना गाकर सब के दिलों पर राज करने लगा। साउथ फिल्मों में काम करने वालीं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर तो आपको याद ही होंगी, जिन्होंने एक वीडियो में आंख मार कर लोगों का दिल जीता था लेकिन अब वह कहां है इसका कोई अता पता नहीं है तो वही हिमेश रेशमिया का गाना गा चुकी रानू मंडल भी काफी वायरल हुई थी जो पहले ट्रेन में लता मंगेशकर के गाने गाती थीं। 2019 में एक वीडियो वायरल होने के बाद रानू मंडल रातो रात स्टार बन गईं और हिमेश रेशमिया के लिए कुछ गाने भी रिकॉर्ड किए लेकिन अब उनकी भी लोकप्रियता कम हो गई है। छत्तीसगढ़ का वो बाल कलाकार तो आपको याद होगा जो ‘जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल न जाना रे’ गाकर इंटरनेट पर तहलका मचा चुका है, इस बच्चे ने रैपर बादशाह के साथ भी गाना रिकॉर्ड किया और काफी सुर्खियों में रहा लेकिन उसके बाद से वो सोशल मीडिया से गायब ही हो गए हैं।
सड़कों पर गाना गाकर मूंगफली बेचने वाले कच्चा बादाम स्टार भुबन बादायकर भी रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बन गए थे , पश्चिम बंगाल के छोटे से गांव में रहने वाले भुबन ने बंगाली भाषा में ऐसा गाना गाया, जिसकी कई लाख से ज्यादा बार रील्स बन चुकी है हालांकि, इन दिनों वो कहां है क्या कर रहे हैं, ये कोई नहीं जानता है। सलोनी पिछले 15 दिनों में इतनी ज्यादा वायरल हुई की उसके नाम से चलने वाला कोई भी वीडियो क्लिप किसी भी यूट्यूबर को लाखों की व्यू दे रहा है । यही कारण है कि सलोनी के मेहनत पर कई यूट्यूब चैनल वाले अपनी रोटी सेक रहे हैं।
अब ऐसे में सलोनी का कहना है कि वो अपनी सफलता को रातों-रात मिली सफलता नहीं बनने देगी और कड़ी मेहनत और संघर्ष के साथ वायरल की बजाय सफल होने में ज्यादा यकीन करती है यह अलग बात है कि गाना गाकर वायरल होने के बाद उसे काफी प्रसिद्धि मिली है ,लेकिन कड़े संघर्ष और लगातार अभ्यास की बदौलत वह अपना नाम अपनी मेहनत के बदौलत रोशन करना चाहती है। लेकिन अब देखना यह होगा कि सलोनी को आगे कितनी सफलता मिल पाती है।