करगहर:–थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में बकरी चराने को लेकर हुई हिंसक झड़प में युवक को गोली मार दी । खून से लथपथ 22 वर्षीय जख्मी युवक गुलफरान आलम को स्थानीय सीएचसी में भर्ती किया गया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया । जबकि मारपीट की घटना में 8 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए । जिन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया है ।
घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रामविलस प्रसाद ने बताया कि त्रिलोकपुर निवासी गुड्डू मियां की बकरी उसी गांव के संजय पासवान के खेत में चली गई । जिसने खेतों से बकरियों को खदेड़ कर दिया । इस घटना के बाद गुड्डू मियां के परिवार की कुछ महिलाएं बकरी को बांधने के लिए स्थल पर मौजूद सरकारी जमीन की ओर ले गई। जिसे लेकर दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं हुई फिर लाठियां चलने लगी । दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे से प्रहार करने लगे इस मारपीट की घटना में सुरेंद्र पासवान ,कांति कुमारी ,सोनी कुमारी ,बॉबी देवी, लीलावती देवी ,सीता कुमारी, मीका कुंवर, मूवी देवी बुरी तरह जख्मी हो गई । इस घटना की जानकारी परिवार के गुड्डू मियां के पुत्र गुलफरान आलम को मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंच गया । जिसे देख संजय पासवान और सोनू पासवान ने उस पर दो चक्र गोलियां चला दीं । गोली उसके दाहिने हाथ और पेट में लगी । जिससे वह स्थल पर ही गिर पड़ा । जिसे देख दोनों पक्षों में भगदड़ मच गई । ग्रामीणों ने तत्काल गोली से जख्मी हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया।
पूर्व मध्य रेल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में जख्मी 8 लोगों को अस्पताल पहुंचाया । जहां उनका इलाज चल रहा है । थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली लगने से जख्मी हुए गुफरान आलम की गंभीर स्थिति देखते हुए परिजन सासाराम चले गए । जिसकी वजह से एफआईआर दर्ज नहीं की गई है । मामले की जांच की जा रही है ।