रोहतास: राज्य को फाइलेरिया मुक्त करने को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग सजग है और इसे सार्थक रूप देने के लिए सरकार एवं प्रशासनिक स्तर से हर जरूरी निर्णय भी लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एवं सीफार (सेंटर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को तिलौथू प्रखण्ड के महराजगंज गांव में पटना से आई कला जागरण टीम के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं सीफार के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.(फैलेरिया से मुक्ति के)
Read Also: सिखाने वाले गुरु के ही घर से चोरों ने उडाये लाखों के जेवरात और नगदी
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुख्य कालाकर अरविंद कुमार के नेतृत्व में संजय साहनी, शुशांत आर्यन, प्रिंस राज, राहुल सिंह राठौड़, वशुधा प्रियदर्शिनी, विलेन बाबू, चंदन उगना, गंगा पंडित कलाकारों की टीम के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक किया.(फैलेरिया से मुक्ति के)
इस मौके पर तिलौथू पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, संतोष यादव, संजय सिंह, संजय चौधरी ,रोशन सिंह अविनाश कुमार, महेंद्र कुमार, सविता देवी ,कंचन देवी सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।