मीडिया दर्शन( समस्तीपुर/ रोसड़ा ) 9 सितंबर को सुबह के 8:30 बजे स्थानीय बुढ़ी गंडक रेलवे पुल पर से एक युवक गिर गया दोपहर 1:00 बजे सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम गिरे युवक की तलाश कर रही है इस संबंध में एसडीआरएफ के आपदा मित्र संजीत पासवान ने बताया कि आज सुबह 8:30 बजे रेलवे पुल पर नट की ठोकर लग जाने से एक युवक नदी में गिर गया ।
कर्पूरी ठाकुर द्वारा बताए मार्गों पर चलकर सूबे में माननीय मुख्यमंत्री ने दिलवाया अतिपिछड़ों को सर्वाधिक मान – सम्मान
हम लोग कई घंटे से उसकी तलाश कर रहे हैं पर अभी तक उसकी शरीर बरामद नहीं हुई है गिरा युवक का पहचान विभूति पूर थाने के महथी उत्तर पंचायत के वार्ड 3 शंकर सहनी के पुत्र 25 वर्षीय संतोष सहनी बताया जा रहा है ।