पटना डेस्क: बिहार में लगातार दिन-प्रतिदिन क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं हत्या अपराध बलात्कार और अपहरण के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है।
विधायक के सवाल पर घिरे ‘मंत्री’ तो मैदान में उतरे CM नीतीश, सदन में कहा- हम इस पर गौर करेंगे
इस बीच आज विधानसभा में बीजेपी की तरफ से बिहार में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए योगी मॉडल लागू करने की मांग उठनी शुरू हो गई है। भाजपा के तरफ से कहा जा रहा है कि, बिहार में अब यूपी की तरह की अपराधियों का सीधा एनकाउंटर किया जाना चाहिए।
बिहार में शादीशुदा महिला को डिलीवरी ब्वॉय से हुआ प्यार, पति को छोड़ बॉयफ्रेंड के साथ भागी
वहीं, बीजेपी विधायक ने आज सदन में योगी मॉडल लागू करने की बात करते हुए कहा नीतीश कुमार कभी भी क्राइम को बर्दाश्त नहीं करते थे, लेकिन आज यह समय आ गया है कि जो पहले हथियार गाड़ी में नहीं रखकर चलते थे वह आज अपने हथियार को चमकाने लगे हैं तो शायद इस बात की जानकारी उनको हो गई है कि उनकी सरकार आ गई है। ऐसे में अब बिहार में योगी मॉडल के तर्ज पर काम करना होगा। यहां भी अपराधियों का सीधा एनकाउंटर करना होगा।
बता दें, बीजेपी विधायक ने आगे अपने बयान में सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि साल 2005 से साल 2010 के बीच सीएम नीतीश कुमार ने अपराध को रोकने के लिए काफी सख्त कानून बनाए थे। जिसके चलते अपराधी बिहार से फरार हो गए। लेकिन अब जब सीएम नीतीश ने पाला बदल लिया है, तो फिर से अपराधी सक्रिय होने लगे हैं और दिनदहाड़े छात्रों का अपहरण हो रहा है। उनकी हत्याएं हो रही है जिस वजह से अब यहां पर यूपी की तरह योगी मॉडल अपनाने की जरूरत है। ताकि अपराधियों को एक सबक मिले।