चन्दौली : चन्दौली जिले के अलीनगरथानाक्षेत्रकेग्रामबरहुलीमेंसम्पूर्णजगतकल्याण NGO द्वारा योगाचार्य शुभम ने छात्रों को योग की जानकारी देते हुए योग दिवस की तैयारी शुरू कर दी है। योगाचार्य शुभम ने बच्चों को अपनी लंबाई बढ़ाने व मन मस्तिष्क को शांत और अपनी यादाश्त क्षमता को बढ़ाने के आसन व प्राणायाम बताए, जिससे बच्चो को दीर्घाकालीन लाभ होगा। इस दौरान सभी बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ योगाभ्यास किया।
योगाचार्य ने अपने योगसत्र के दौरान बच्चों को ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम प्राणायाम के साथ कई आसन व प्राणायाम के अभ्यास कराए और उनको नियमित तौर पर दोहराने की बात समझायी, ताकि सभी को आजीवन कई तरह के स्वास्थ्य लाभ हो सकें।इस दौरान सम्पूर्ण जगत कल्याण NGO के प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार राजेश गोस्वामी, रघुकुमार बिन्द के साथ अनुराग गौतम भी उपस्थित रहे ।