मीडिया दर्शन रामगढ़ कैमूर
रेसलर में राज्य एवं नेशनल स्तर तक डंका बजा मेडल झटकने वाले कैमूर के दो पहलवानों ने गौरव बढ़ावा है।मंगलवार को खेल दिवस के अवसर पर कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मान मिला।समारोह के दौरान कैमूर के पहलवान भोरिक यादव एवं पूनम यादव को खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय सहित महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रविंद्रन संकरण के हाथों सम्मान के तौर पर दो, दो लाख का चेक प्रदान किया गया।
नए थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने किया पदभार ग्रहण,लॉ एंड ऑर्डर पर रहेगा मुख्य फोकस।
इन दोनों पहलवानों ने रेसलर के दौरान देश दुनिया स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके है। इनकी कामयाबी की डंका चहुँओर गूंजती रही है।बताते चले कि गत महीनों पहले पहलवान पूनम एवं भोरिक यादव राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित साइंबो कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश का नाम रौशन किया है।दोनों पहलवान अपने अलग भार वर्गो में मेडल जीतने का अवसर मिला था।जो राज्य ही नहीं देश स्तर पर खुशी मनाई गयी थी।वही काजिस्तान की धरती पर दोनों पहलवानों ने देश का तिरंगा लहराया था।मालूम हो को पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य से कुल चार सौ लोगों में कैमूर से इन दोनों पहलवानों का नाम कार्यक्रम के लिए सेलेक्ट हुआ था।