मीडिया दर्शन/सासाराम। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ओडीएफ फेज 2 कार्यक्रम के दौरान ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम पर डीआरडीए सभागार सासाराम में कार्यशाला आहूत की गई। उक्त कार्यशाला में रोहतास जिला के लक्षित चयनित 40 पंचायत के अंतर्गत कार्य प्रारंभ किया जा रहा है । उक्त 40 पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव , ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन समिति के तहत नियुक्त सदस्य सचिव, कार्यपालक सहायक, तथा लेखापाल, संबंधित प्रखंड के प्रखंड समन्वयक कार्यशाला के माध्यम से इस अभियान के तहत किए जा रहे कार्य की जानकारी प्राप्त किए ।
यह कार्यशाला जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुमताज आलम के द्वारा किया गया । ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर उपस्थित सभी को बारीकी से जानकारी देने का कार्य ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन की जिला सलाहकार मोहम्मद शाहबाज रहीम के द्वारा किया गया तथा पंचायती राज विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा भी कार्यशाला में पंचायती राज की इस कार्य में भूमिका के बारे में कार्यशाला के माध्यम से बताया गया । स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वारा 70% राशि दी जाएगी, पंचायती राज विभाग 15वीं वित्त आयोग से 30% राशि खर्च की जाएगी । उक्त राशि से ग्राम पंचायतों में प्रत्येक घर पर कूड़ेदान की व्यवस्था की जाएगी।
जिसमें एक कूड़ेदान नीले रंग का और एक कूड़ेदान हरे रंग का होगा । मोहम्मद शाहबाज रहीम के द्वारा नीले कूड़ेदान में कौन सा कचरा डाला जाएगा तथा हरे कूड़ेदान में कौन सा कचरा डाला जाएगा कार्यशाला के माध्यम से बारीकी से बताया गया । ग्राम पंचायतों में प्रत्येक वार्ड में 1–1 सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाएगी । जिसकी नियुक्ति वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा की जाएगी । जिनका उत्तरदायित्व होगा अपने संबंधित वार्ड की साफ-सफाई ,कचरे को ई रिक्शा के माध्यम से पंचायत अंतर्गत डब्ल्यू पीयू का एक स्थान चयन होगा जहां पूरे पंचायत का कचरा संधारित किया जाएगा ।
डब्ल्यूपी स्थल पर कचरे का सही ढंग से निष्पादन एवं संधारण करने के लिए ही सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाएगी । इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत में पेैडल रिक्शा, ई-रिक्शा, मच्छर मारने वाला मशीन आदि व्यवस्था से सुसज्जित ढंग से ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुमताज आलम, जिला समन्वयक अखिलेश्वर कुमार पांडे, जिला एमआईएस रवि कुमार, पंचायती राज के पदाधिकारी गण एवं प्रखंड समन्वयक कोचस श्रीकृष्ण सिंह तथा प्रखंड समन्वयक संझौली एवं सूरजपुरा किरण कुमारी सहित चयनित पंचायतों के सभी मुखिया एवं कार्यपालक सहायक तथा पंचायत सचिव उपस्थित रहे ।