गाजीपुर । सैदपुर ब्लॉक में महिला मेट की बैठक की गई महिलाओं को उनसे जुड़े हुए सारे कार्य को बताया गया, भूपेंद्र सिंह आईएसबी ने महिला मेट के संबंध में ऐसे तमाम सारी बातों को अवगत कराएं और बताया कि हर ग्राम सभा में दो से तीन महिला मेट की चयन किया गया है उन्होंने बताया कि अमूवारे ग्राम सभा में बड़ा कार्य अमृत सरोवर का किया जा रहा है जहां पर तीन सौ मजदूर लगे हैं जिसमें चार से पाच मेट की जरूरत पड़ती है ।
ALSO READ..…88 वीं राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 16 व 17 जुलाई को चयन प्रक्रिया
महिला मेट को निर्देशित करते हुवे उन्होंने मोबाइल मानेट्री के बारे में भी बताया । भूपेंद्र सिंह ने बताया कि थोड़ा बहुत प्रॉब्लम किसी किसी ग्राम सभा में आ रही है जिसका निवारण जल्द से जल्द किया जाएगा वही पर मौजूद, ब्लॉक मिशन प्रबंधक वसीम अख्तर ने बताया कि वीडियो साहब के निर्देश पर महिला मेट का बैठक किया गया वीडियो साहब का मेन उद्देश्य था ग्राम पंचायत में महिला मेट को किस प्रकार की दिक्कत आ रही है उसकी जल्द से जल्द सुनवाई की जाए ब्लॉक मिशन प्रबंधक ने बताया कि महिलाओं का चयन समूह के माध्यम से किया गया लगभग 20 से 25 महिलाएं उपस्थित रहे। जिसमें, रेखा चौहान, सरस्वती पाठक, निशा, संगीता, रेनू राजभर, रीमा देवी, सीमा सिंह, अंजलि, पुष्पा देवी, राजमनी, संभा देवी, अनीता देवी, पिंकी विश्वकर्मा, रीना यादव, आंचल आदि लोग उपस्थित l