महुआ। महुआ नगर परिषद के सदापुर महुआ गांव स्थित काली मंदिर में आयोजित अष्टयाम यज्ञ को लेकर महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महुआ नगर परिषद के सदा पुर महुआ गांव के काली मंदिर परिसर में आयोजित अष्टयाम यज्ञ को लेकर महुआ नगर परिषद के पंचमुखी चौक स्थित पंचानन महादेव मंदिर परिसर में पहलेजा घाट से गंगाजल लाई गई थी। यहां पर 551 महिलाओं ने जलभरी की। जिसके बाद गाजे-बजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।(हाजीपुर: महुआ में अष्टयाम)
पटना: मानवीय संवेदनाओं को उकेरने वाली फिल्म ‘कलयुग के राम’ लेकर आ रहे हैं चर्चित निर्देशक सुजीत वर्मा
कलश यात्रा में शामिल महिलाएं कलश यात्रा के दौरान बज रहे भक्ति में गीत संगीत से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा पंचमुखी चौक चौक, जवाहर चौक, थाना चौक, पुरानी बाजार होते हुए सदापुर महुआ काली मंदिर परिसर पहुंचा। जहां पूरे विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ कलश की स्थापना की गई। इस कलश यात्रा में राधेश्याम महतो, दिनेश कुमार हिमांशु, शंभू राय, रवि यादव, शिव शंकर कुमार, दिलीप कुमार, अनु महतो, कुलदीप राय, बृजकिशोर राय, अश्वमेघ राय, शिव बालक राय, सीताराम ठाकुर, लाल देव राय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। (हाजीपुर: महुआ में अष्टयाम)