डेहरी ऑन सोन : महिलाएं डरे नहीं आत्मविश्वास के साथ समाज में आगे बढ़े रोहतास पुलिस हर संभव उनके साथ है । एसपी ने पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे महिला आत्म प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में कहा । कहा की महिला अब अबला नही बल्कि अपने आत्म रक्षा और सम्मान के खातिर लड़ने के लिए मजबूत है । पुलिस केंद्र में निशुल्क आत्मरक्षार्थ जूडो कराटे का प्रशिक्षण लेकर खुद को मजबूत कर रही हैं और असामाजिक तत्वों से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। डेहरी पुलिस केंद्र में चल रहे महिला प्रशिक्षु सिपाहीयों, आम महिलाओं व लड़कियों को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में पुलिस केंद्र की प्रशिक्षु महिला सिपाहीयों व परिसर में बाहर रह रहीं आम लडकियों महिलाओं ने हिस्सा लिया।
जिला पुलिस के द्वारा मिशन निर्भया के तहत इस प्रकार का प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षु महिला सिपाहीयों व आम लड़कियों को महिला कमांडो प्रशिक्षक जानकी कुमारी, रिमी कुमारी, खुशबू कुमारी द्वारा ट्रेनिंग दी गई। महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर को एसपी के द्वारा नियुक्त की गई महिला कमांडो प्रशिक्षक, प्रशिक्षु सिपाहियों व आम लड़कियों को प्रशिक्षण दे रहीं हैं। एसपी ने कहा की प्रशिक्षण से घर से बाहर विद्यालय, कॉलेज, बाजार और रास्ते में शरारती तत्वों से महिलाएं अपनी आत्मरक्षा कैसे कर सकेंगी, और उससे कैसे मुकाबला कर उसे सबक सिखा सकेंगी।
प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को सेल्फ डिफेंस, सिंगल, डबल, ट्रिपल, हुक, फेस पंचेज, इस्टेट, टाइगर जम्प , स्टंट, डोलियों किक के साथ विभिन्न तरीकों से पकड़ से छुड़ाने, अटैक करने जैसे बॉल पेन, हेअर पिन, सेंडिल, नाखूनों इत्यादि का प्रयोग मुश्किल समय में कैसे करना है, इसका प्रशिक्षण दिया गया । एसपी ने कहा की इसमें महिला प्रशिक्षु सिपाहियों तथा रोहतास जिला के आम लड़कियों को मिलाकर दूसरे बीच की ट्रेनिंग दी गई है। इसके पहले भी एक बैच को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इन लोगों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि आज हम लोगों ने देखा कि इस बार जो सिविलियन महिला नागरिक गण हैं, उनके द्वारा भी सभी प्रकार के ट्रेनिंग को अच्छे तरीके से किया गया। साथ ही जो प्रशिक्षित महिलाएं हैं, वह अपनी सुरक्षा भी कर सकेंगी और अन्य महिलाओं की भी सुरक्षा कर सकेंगी।
इस प्रकार का प्रशिक्षण आगे भी जारी रहेगा, जो भी सामान्य महिलाएं या छात्राएं इसका लाभ उठाना चाहते हैं, वे अधिक से अधिक संख्या में जुड़ कर के इसका लाभ उठाएं, यह बिल्कुल निशुल्क है। समापन कार्यक्रम में मुख्यालय डीएसपी एक राजेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी दो डॉ सरोज कुमार साह, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।