बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत 13 दिसंबर से हो रहा है, जो 19 दिसंबर तक चलेगी. 5 दिनों तक सदन की कार्यवाही चलेगी. जिसपर नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. यह सत्र काफी हंगामे दार होने वाला है क्योंकि जब भी सत्र शुरू होता है तो पक्ष और विपक्ष दोनों विधानसभा में आमने सामने मौजूद होते हैं और विपक्ष हमेशा अपनी सवालों से सत्ताधार पार्टियों को घेरता है। जिसका जवाब सत्ताधार पार्टी देती है।
वही इस बार बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है. क्योकि इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) अब एक साथ है वही विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी है. पिछली विधानसभा सत्र में राष्ट्रीय जनता दल विपक्ष थी और वह सवाल पूछा करती थी, लेकिन इस बार बीजेपी विपक्ष में है और बीजेपी पर सवाल पूछने वाली है जिसका जवाब महागठबंधन पार्टी को देना होगा।
सासाराम : 26 नवंबर को मनाया जाएगा जरासंघ जयंती समारोह
भारतीय जनता पार्टी इस बार महागठबंधन पार्टी पर हमलावर दिख रही है। यह बार-बार सवाल उठा रही है कि जो नियुक्त किए गए हैं उन्हीं को नियुक्ति पत्र महागठबंधन पार्टी बांट रही है यह नए लोगों को बहाल नहीं कर रही है इसके साथ साथ बढ़ रहे अपराध पर भी बीजेपी सवाल उठाने वाली है बीजेपी का कहना है जब से महागठबंधन की सरकार आई है तब से जंगलराज 2 आ गया है.