गोह: पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर शराबी पति को मुनजहड़ा गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि मुनजहड़ा गांव निवासी उपेंद्र दास की पत्नी ने लिखित शिकायत की है कि उसके पति उपेंद्र हमेशा शराब के नशे में पीड़िता के साथ मारपीट करता रहता है।
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में 10 बेंच तथा अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर के लिए 02 बेंचों का गठन
जिससे तंग आकर पत्नी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पत्नी की शिकायत पर कांड संख्या 302/23 दर्ज किया गया है ।जिसमे उपेंद्र दास को आरोपी बनाते हुए न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।