सासाराम| बुधवार को थाना क्षेत्र के शिवसागर स्टेशन मोड़ के पास भीषण सड़क दूर्घटना हूई। जिसमे बाइक पर सवार पत्नी की मौके पर मौत हो गई वही पति को गंभीर स्थिति मे सासाराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे मे स्थानीय लोगो ने बताया कि एक ट्रक हाई स्पीड मे शिवसागर मोड़ के पास जा रहे बाइक सवार पति पत्नी को रौंदता निकल गया। जिसमें पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वही गंभीर पति को लोगो और स्थानीय पुलिस की मदद से सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। मृतिका के परिवार वालों ने बताया की दोनो पति पत्नी इलाज के लिए सासाराम जा रहे थे। हालांकि ट्रक को पकड़ लिया गया है लेकिन ड्राइवर फरार होने में कामयाब रहा।घटना स्थल पर ड्राइवर के शराब पीने की पुष्टि हूई है। वही घटना स्थल पर पहूचे थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की पहचान सकरी निवासी इंद्रावती देवी और पति की पहचान सुरेन्द्र राम के रूप मे हूआ है। तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और घायल पति को ट्रामा सेंटर सासाराम मे भर्ती कराया गया है। वही ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की