पटना डेस्क: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कभी कभी ही मीडिया से मुखातिब होती हैं और आज एक बार फिर मानसून सत्र के शुरुआत से पहले वह मीडिया से मिली और यहां पर वह भड़की हुई नजर आई। क्योंकि उनसे तेजस्वी यादव के खिलाफ दाखिल हो रही चार्जशीट को लेकर सवाल कर लिया गया।
बिहार के शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग का नया आदेश जारी, अब नहीं कर सकेंगे व्हाट्सएप चैटिंग, रील और….
दरअसल, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में लालू-राबड़ी के बाद सीबीआई ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद बीजेपी उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। विधानसभा में बीजेपी द्वारा तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग पर राबड़ी देवी ने कहा कि विपक्ष का काम ही होता है मांग करना.. इससे क्या लेना देना है। एक ही केस में बार बार चार्जशीट दाखिल करना यह उचित है क्या? विपक्ष के सभी नेताओं के साथ बीजेपी और भारत सरकार जबरदस्ती कर रही है। बीजेपी के खिलाफ जब भी कुछ बोला जाता है, तो उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है और सीबीआई ईडी को भी पीछे लगा दिया जाता है।
बिना आंसर राइटिंग प्रैक्टिस के क्रैक की UPSC परीक्षा, हासिल की 51वीं रैंक और बन गई IAS ऑफिसर
वहीं, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी विकास का काम तो कोई किए नहीं सिर्फ यही सब कर रहे हैं। आज तक गरीबों के खाता में 15 लाख रुपया नहीं आया। नौकरी देने का वादा किए थे वो भी खत्म हो गया। कोई काम के नहीं है, देश का पैसा लूट रहे हैं और उससे पार्टी का ऑफिस बना रहे हैं। देशभर में कोई ऐसा जिला नहीं है जहां बीजेपी का ऑफिस नहीं बन गया हो।
शादी के बाद SDM बनीं बुशरा,पति के लिए छोड़ी IPS की नौकरी, जानिए स्टोरी
हालांकि, उन्होंने बीजेपी से पूछा है कि पूरे देश में पार्टी ऑफिस बनाने के लिए इतना पैसा कहां से आया? राबड़ीने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को तोड़ने और लूटने का काम किया है। लूट के पैसे से पार्टी और सरकार चला रहे हैं। लोगों को खाली अपने मन का बात सुनाते हैं।