चांद| बच्चों शुक्रवार को चांद प्रखंड के दुलही पंचायत अंतर्गत लेदरी गांव में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है| मृतका चाँद थानाक्षेत्र के लेदरी गांव निवासी दिलीप पांडे की पत्नी निधि पांडे बताई गई है|
बताया जाता है कि मामला है कि लेदरी गांव के दिलीप पांडे तथा उनके परिवार के अन्य सदस्य जो बाहर में रोजी रोजगार के लिए रहते थे और काम करते हैं. घर पर उनकी मां तथा उनकी पत्नी निधि देवी और उनके दो बच्चे रहते थे| पता चला कि निधि देवी अपने बच्चों को किसी कारण से पीट रही थी इस दौरान उनकी सास ने उन्हें मारने से रोका और डाटा| इतने पर गुस्से में आकर निधि ने छत पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|(कैमूर: बच्चों की पिटाई)
Read Also: रोहतास: स्नेहा सिंह प्रिया कुमारी व कुमारी रश्मि ने 100 में 100 पा कर एकाउंट्स एवं बिज़नस स्टडीज में लहराया परचम
इस संबंध में चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि निधि की मां का बयान रिकॉर्ड किया गया है| उसने कहा कि निधि की शादी 2017 में हुई थी| उसको दो बच्चे हैं.वह काफी चिड़चिड़ा स्वभाव की थी और गुस्से में आत्महत्या कर ली| थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस मामले की छानबीन सब इंस्पेक्टर अंजली राज कर रही हैं| शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है| आगे मामले की छानबीन की जा रही है।(कैमूर: बच्चों की पिटाई)